दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भयंकर हुआ फानी, 200 किमी प्रति घंटे की है रफ्तार - फेनी तूफान

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 2, 2019, 12:41 PM IST

Updated : May 2, 2019, 10:59 PM IST

2019-05-02 22:52:11

चक्रवात फानी के असर से पश्चिम बंगाल के दीघा बीच पर समुद्र में उफान

बंगाल के दीघा बीच पर चक्रवात फानी का प्रभाव

तेज और ऊंची लहरों के बीच तटीय इलाकों में बारिश होने की सूचना. पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को शुक्रवार दोपहर तक इलाका खाली करने को कहा गया.

2019-05-02 17:25:25

तटीय ओडिशा के पास चक्रवात फानी के ताजा हालात, वायुसेना ने किया ट्वीट

वायुसेना ने earth.nullschool.net के सौजन्य से ये वीडियो ट्वीट किया है.

2019-05-02 17:21:53

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताए ताजा हालात

मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक विशाखापट्टनम के पास चक्रवात की रफ्तार लगभग 164 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

पिछले लगभग एक घंटे में उत्तर की ओर चल रही हवाओं की रफ्तार लगभग 200 किलोमीटर प्रतिघंटे आंकी गई है.

2019-05-02 17:18:45

राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) के महानिदेशक ने किया आश्वस्त

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि समय रहते राहत और बचाव कर्मियों की 50 टीमों ने पहले से ही अपनी पोजिशन ले ली है. उन्होंने बताया कि आठ टीमें आंध्र प्रदेश में तैनात की गई हैं.

ओडिशा में 28 टीमें, जबकि छह टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं. एहतियात के तौर पर तमिलनाडु में भी बलों की तैनाती की गई है.

2019-05-02 17:02:42

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील- तूफान को लेकर आतंकित न हों

गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी आम लोगों से चक्रवाती तूफान फानी को लेकर लोगों से आतंकित नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हर जान कीमती है. लगभग आठ लाग लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

2019-05-02 16:58:12

PM के साथ उच्चस्तरीय बैठक में मौजूद रहे गृह सचिव गौबा समेत अन्य अधिकारी

चक्रवात फानी पर उच्च स्तरीय बैठक करते पीएम मोदी

सुरक्षा उपायों पर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से एक बयान जारी किया गया.

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने निर्देश दिया.

बैठक में प्रधानमंत्री को चक्रवाती तूफान की संभावित दिशा और इसके कहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी दी गई.

तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारी में संसाधनों का पर्याप्त प्रावधान, एनडीआरएफ और सशस्त्र बल की टीमों की तैनाती, पेयजल प्रदान करने की व्यवस्था और बिजली व दूरसंचार सेवाओं की वैकल्पिक व्यवस्था शामिल है.

बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और पीएमओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान शुक्रवार की शाम तक ओडिशा में दस्तक दे सकता है.

तूफान के दस्तक देने से पहले प्रदेश के तटीय इलाकों को खाली करने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. तटीय क्षेत्र के निचले इलाकों से करीब आठ लाख लोगों को प्रदेश में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

2019-05-02 15:20:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयारियों का जायजा लिया, निर्देश जारी

पुरी में बढ़ सकता है फानी का खतरा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान फेनी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षात्मक उपाय करने और प्रभावी राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिए.

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा और कुछ अन्य पूर्वी तटीय राज्यों में शुक्रवार को अपना कहर बरपा सकता है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक में सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए.

2019-05-02 15:13:39

पुरी में हो सकता है भूस्खलन

लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी.

पुरी बीच पर लोगों को समुद्र के पास नहीं आने की चेतावनी दी जा रही है. फानी तूफान की वजह से जिले में भूस्खलन की आशंका है.
 

2019-05-02 13:21:35

पुरी से सिर्फ 420 किलोमीटर की दूरी पर फानी

तटीय इलाकों पर लोगों के आने जाने से मना.

2019-05-02 12:50:12

राहत और बचाव कार्य के लिए सेवाकर्मी तैयार

अग्निशमन सेवाओं के लिए तैयार सेवाकर्मी.

2019-05-02 12:49:55

ओडिशा में अग्निशमन सेवाओं के लिए तैयारी.

2019-05-02 12:21:47

ओडिशा में फानी का कहर

ओडिशा में रद्द की गई सभी ट्रेनें.

नई दिल्ली/भुवनेश्रर से अपडेट

चक्रवाती तूफान फानी (फेनी) ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. तूफान शुक्रवार को ओडिशा तट पर पहुंच सकता है. इसकी गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है. दोनों राज्य सरकारें पूरी तरह से तैयार हैं. केन्द्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ओडिशा के कुछ इलाकों (गोपालपुर और चांदबाली) में अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राहत-बचाव कार्य तेजी के साथ चलाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में अलग-अलग माध्यम से राहत सामाग्री पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

फानी चक्रवात के कारण कई ट्रेन सेवाएं रोकी गई हैं. कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. सहायत के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है. यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर स्टेशन पर ठेहरेंगी.

ओडिशा सरकार ने पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह दी है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के भी आदेश जारी कर दिये हैं.

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान के जहाज पूरी तरह से तैयार हैं. इन्हें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल तैनाती के लिए रखा गया है. इन पर राहत सामग्री लदी हुई है.

मानवीय सहायता संकट से राहत के लिए कार्य किए जा रहे हैं. गोताखोरों और चिकित्सकों की टीम मौके पर तैनात है.  

Last Updated : May 2, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details