दिल्ली

delhi

तूफान फानी से ओडिशा में मृतकों की संख्या 64 हुई, नुकसान का आकलन के लिए पहुंचा केंद्रीय दल

By

Published : May 13, 2019, 7:41 AM IST

भीषण चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में भारी कहर बरपाया था. अभी तक के आकड़ों के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर नुकसान का जायजा लेने के लिए नौ सदस्यीय केंद्रीय दल ओडिशा पहुंचा है.

फानी तूफान (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर. ओडिशा में तीन मई को आए चक्रवाती तूफान फानी के कारण राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. दूसरी तरफ भीषण चक्रवात फानी से ओडिशा को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए नौ सदस्यीय केन्द्रीय दल यहां पहुंचा है.

फानी तूफान के कारण अब तक 64 लोग की मौत.

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय से जारी एक साइक्लोन सिचुएशन रिपोर्ट में कहा गया है कि बुरी तरह प्रभावित पुरी जिले में 39 मौतें हुई हैं, जबकि नौ मौतें खुर्धा और छह कटक में हुई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चार लोगों की मौत मयूरभंज जिले में और तीन-तीन मौतें जाजपुर और केंद्रापाड़ा में हुई हैं.

तूफान के कारण 14 जिलों में कुल 1.64 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को घोषणा की कि जिन परिवारों के मकान तूफान के कारण पूरी तरह या पर्याप्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए स्थायी मकानों की मंजूरी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि मकानों के नुकसान के आकलन का काम 15 मई से शुरू होगा और एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा.

चक्रवात फोनी से हुए नुकसान का जायजा लेने ओडिशा पहुंचा केन्द्रीय दल
भीषण चक्रवात फानी से ओडिशा को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए नौ सदस्यीय केन्द्रीय दल यहां पहुंच गया. अंतर मंत्रालयी दल की अगुवाई गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं. यह दल सोमवार यानी की आज से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेना आरंभ करेगा लेकिन इससे पहले विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे.

पढ़ें:ओडिशा : चक्रवात फानी से 16 लोगों की मौत, 1 करोड़ लोग प्रभावित

एक अधिकरी ने बताया कि दौरे के बाद यह दल केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details