दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तटों से टकराएगा चक्रवात 'बुलबुल' - Special Relief Commissioner Pradip Jena

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि चक्रवात 'बुलबुल' के रविवार तड़के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तटों से टकरा सकता है. इस बीच भारी बारिश और 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

चक्रवात 'बुलबुल'

By

Published : Nov 8, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:26 PM IST

कोलकाता : चक्रवात 'बुलबुल' के रविवार तड़के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तटों से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी कि इसके चलते तटीय इलाकों में भारी बारिश और 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने कहा कि तूफान से राज्य के कच्चे घरों, बिजली तथा संचार सेवाओं और सड़कों को नुकसान हो सकता है.

चक्रवात 'बुलबुल' रविवार को तट से टकराएगा

उन्होंने संवेदनशील इलाकों में लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए आगाह किया इससे पेड़ उखड़ने, फसलें बर्बाद होने और तटबंधों के नष्ट होने की आशंका है.

दास के अनुसार कोलकाता में नौ और दस नवंबर के बीच भारी बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को कोलकाता से 600 किलोमीटर दूर बना गंभीर चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' शनिवार को और तेज होते हुए उत्तर की ओर बढ़ेगा

पढ़ें-तीव्र हो सकता है चक्रवात 'बुलबुल', बंगाल की तरफ बढ़ने की आशंका

दास ने कहा, 'इसके बाद इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए 10 नवंबर को तड़के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीपसमूह और बांग्लादेश के खेपूपारा के बीच तटों से टकराने की संभावना है.'

Last Updated : Nov 8, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details