दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है और इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं. एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है और वह हाई अलर्ट मोड पर है. क्योंकि देश दूसरी बार प्रचंड चक्रवाती तूफान का सामना करने जा रहा है.

123
photo

By

Published : May 19, 2020, 8:07 AM IST

Updated : May 19, 2020, 8:44 AM IST

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात 'अम्फान' के 20 मई को विकराल रूप के साथ भारतीय तट से टकराने का अनुमान है. इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही होने की आशंका जताई जा रही है. इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने व्यापक इंतजाम किए हैं.

बता दें कि अम्फान बंगाल की खाड़ी में सोमवार को महाचक्रवात के रूप में बदल गया और बुधवार को इसके पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में इससे व्यापक स्तर पर नुकसान हो सकता है. इस महाचक्रवात के कारण बंगाल के तटीय जिलों में व्यापक नुकसान होने की आशंका जताई गई है. यह महाचक्रवात 1999 के बाद भारत में आने वाला दूसरा प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा.

देश इस महाचक्रवात को लेकर हाई अलर्ट है क्योंकि पश्चिम बंगाल तट पर ‘अम्फान’ प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ 20 मई की दोपहर पहुंच सकता है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि महाचक्रवात ‘अम्फान’ 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच पहुंचेगा.

प. बंगाल के इन इलाकों पर पड़ेगा बुरा असर

अम्फान से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता के बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है.

ओडिशा के इन इलाकों में खतरे की घंटी

चक्रवाती तूफान का प्रभाव जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों समेत उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों पर भी पड़ सकता है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चक्रवात से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में व्यापक नुकसान होने की आशंका है.

एनडीआरएफ अम्फान को हल्के में नहीं ले रहा

प्रधान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि भारत दूसरी बार इस तरह के चक्रवात का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि 1999 के बाद भारत में आने वाला यह दूसरा प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा.

महानिदेशक ने कहा कि उनके बल ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों के लिए 53 टीमों को तैयार रखा है.

उन्होंने कहा, यह एक दोहरी चुनौती है क्योंकि चक्रवात कोविड-19 महामारी के समय आ रहा है, हम सभी एहतियात बरत रहे हैं.

पड़ोसी देश बांग्लादेश में चक्रवात का खतरा

प्रचंड चक्रवातीय तूफान अम्फान के बांग्लादेश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने के बीच यहां की सरकार ने सोमवार को करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया.

Last Updated : May 19, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details