दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farmers government talk

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 22, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आनंद शर्मा और अशोक गहलोत के बीच 'तकरार' की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद शर्मा पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के लिए आंतरिक चुनावों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कुछ और महत्वपूर्ण मामले हैं जिस पर हमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

2. पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मिली जेड प्लस सुरक्षा

सरकार ने राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

3. कृषि कानून पर गतिरोध बरकरार, किसान नेताओं और केंद्र के बीच 11वें दौर की वार्ता खत्म

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. सरकार की तरफ से कहा गया था कि डेढ़ साल तक क़ानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है. किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं.

4. जम्मू-कश्मीर : अज्ञात व्यक्तियों ने किया पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला

किश्तवाड़ के दधपेठ इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया. पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है. अज्ञात व्यक्तियों की तलाश जारी है.

5. भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर, पीएम ने जताया शोक

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली. बता दें नरेंद्र चंचल देवी गीतों और प्रसिद्ध भजनों के लिए जाने जाते थे.

6. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि आज सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. उन्होंने बताया कि लगभग तीन घंटे की लंबी बैठक में, हमने चल रहे किसान आंदोलन पर विस्तृत चर्चा की.

7. बंगाल : वन मंत्री राजीब ने दिया पद से इस्तीफा, कहा आहत होकर उठाया कदम

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.

8. काशी में कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद

16 जनवरी को पीएम ने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, दूसरे चरण में खुद प्रधानमंत्री मोदी और कई मुख्यमंत्री भी टीका लगवाएंगे.

9. राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले पूरी तरह बेनकाब हो गए : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब बेनकाब हो गए हैं.

10. उत्तर प्रदेश : दहेज में भैंस न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक अजीबो-गरीब मामाला सामने आया है, जहां दहेज में भैंस न मिलने पर गुस्साए पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. पति ने तीन तलाक देकर उसे बच्चे समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details