दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरिया की महिला से 7 किलो सोना बरामद, कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये - custom-department arrested a woman with 7 kg gold

नई दिल्ली में सुरक्षाबलों ने कोरियन महिला के पास से 7 किलो सोना बरामद किया है. शक होने पर ली गई तलाशी के दौरान सोना जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. जानें पूरा मामला

कोरियन महिला के पास से बरामद हुआ 7 किलो सोना

By

Published : Jul 24, 2019, 4:51 PM IST

नई दिल्ली :इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल तीन पर कस्टम अधिकारियों ने कोरियन महिला से 7 किलो सोना जब्त किया है. यह कोरियन महिला कोरियन विमान से दिल्ली आई थी. अधिकरियों द्वारा इस सोने की कीमत ढाई करोड़ तक बताई जा रही है.स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचशुरू कर दी है.

कोरियन महिला के पास से बरामद 7 किलो सोना

महिला के बैग में अधिकारियों को सैमसंग माइक्रोस्कोप के अंदर से सात गोल्डबार मिले, जिनका वजन 7 किलो था. अधिकरियों द्वारा इस सोने की कीमत ढाई करोड़ तक बताई जा रही है.

कस्टम अधिकारियों ने कोरियन महिला को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और उससे आगे की पूछताछ कर रही है कि महिला के पास इतना सारा सोना कहां से आया और ये इसे दिल्ली क्या करने के लिए लाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details