नई दिल्ली :इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल तीन पर कस्टम अधिकारियों ने कोरियन महिला से 7 किलो सोना जब्त किया है. यह कोरियन महिला कोरियन विमान से दिल्ली आई थी. अधिकरियों द्वारा इस सोने की कीमत ढाई करोड़ तक बताई जा रही है.स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचशुरू कर दी है.
महिला के बैग में अधिकारियों को सैमसंग माइक्रोस्कोप के अंदर से सात गोल्डबार मिले, जिनका वजन 7 किलो था. अधिकरियों द्वारा इस सोने की कीमत ढाई करोड़ तक बताई जा रही है.