- बसपा विधायकों के मामले में हुई सुनवाई दिए गए कुछ डायरेक्शन
- कहा गया हाई कोर्ट से विधायकों को दिए जाएंगे नोटिस
- डीजे जैसलमेर को दी गई हिदायत की उन नोटिस को करवाए तमिल
- इसके लिए जैसलमेर एसपी की ली जा सके मदद
- 8 तारीख तक तामिल करवाई जाए नोटिस
- अब 11 अगस्त को होने वाली सुनवाई पर स्टे एप्लीकेशन पर सुनवाई कर उस पर निर्णय सुना दे एकलपीठ
बसपा विधायकों का विलय प्रकरण
- बसपा विधायकों के विलय मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- हाईकोर्ट ने किया याचिका का निस्तारण
- एकलपीठ से कहा- जल्द ही स्टे एप्लिकेशन को करें दायर
- खंडपीठ का आदेश- डिस्ट्रिक्ट जज कराए नोटिस तामील
- एकलपीठ स्टे एप्लिकेशन को करे 11 अगस्त को तय
वकीलों की अनोपचारिक बातचीत
- सीजे इंद्रजीत महान्ति का कर रहे वकील इंतजार
- वकील आपस मे कर रहे अनोपचारिक बातचीत
- साल्वे ने अधिवक्ता एससी मिश्रा को लंदन आने का दिया निमंत्रण
विधानसभा सत्र में लगे कम प्रश्न
- राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से लेकिन विधायक नहीं हुए सचेत
- 200 विधानसभा सदस्य लेकिन अब तक लगे महज 300 ही प्रश्न
- जबकि हर विधायक लगा सकता है अधिकतम 30 प्रश्न
- अधिकतर कांग्रेसी विधायकों ने नहीं लगाए कोई प्रश्न
- विधायक रामलाल शर्मा ने कहा मैंने लगाए 25 प्रश्न
- लेकिन प्रश्न शाखा ने बताया अब तक लगे केवल 300 ही प्रश्न
बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला
- बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला
- हाईकोर्ट में मामले पर बहस हो चुकी है पूरी
- 2 बजे हाईकोर्ट के सीजे की खंडपीठ सुनाएगी आदेश
बसपा विधायकों का मामला
- बसपा विधायको का मामला
- हाई कोर्ट बे बहस की पूरी
- 2:00 बजे सुनाए जाएंगे आदेश
बसपा विधायक विलय प्रकरण में सुनवाई जारी
- कोर्ट के आदेश पर साल्वे का बयान
- साल्वे ने कहा कोर्ट का आदेश किसी भी स्टेज पर चैलेंज किया जा सकता है
- अगर पार्टी के अधिकार पर असर डाल रहा है
- कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा स्पीकर को पोस्ट ऑफिस की तरह नहीं किया जा सकता इस्तेमाल
- ऐसे में नोटिस देने के लिए कोई दूसरा रास्ता करें
बसपा विधायक विलय प्रकरण
- स्पीकर की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपील की मेंटीबीलिटी पर जताया विरोध
- सुप्रीम कोर्ट की नजीर कर रहे पेश
- बसपा पक्ष के वकील सतीश मिश्रा ने कहा 14 अगस्त से है विधानसभा सत्र
- सभी 6 विधायक हैं बाड़ेबंदी में
- एकलपीठ ने स्टे प्रार्थना पत्र को भी नहीं किया तय
- कोर्ट ने कहा- हम एकलपीठ को स्टे एप्लिकेशन को तय करने के लिए कह देते हैं
- अब हरीश साल्वे रख रहे मदन दिलावर का पक्ष
- साल्वे की बहस पर कोर्ट के कहा-
- विधायको को नोटिस तामील नहीं होना अलग बात/
- और अंतरिम आदेश देना अलग बात है/
- हम एकलपीठ को अंतरिम आदेश पारित करने का आदेश दे देते है.
- 6 बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला
- राजस्थान हाईकोर्ट में बसपा और भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई शुरू
- एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दे रखी है चुनौती
- स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोग लगाने की लगाई है गुहार
बसपा विधायकों का विलय मामला
- बसपा विधायकों के विलय मामले में आज हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई
- हाई कोर्ट ने बुधवार की सुनवाई में जारी किए थे स्पीकर को नोटिस
- मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में जारी किए थे नोटिस
- बसपा पार्टी और मदन दिलावर की अपील पर दिए हैं आदेश
- एकलपीठ के आदेश को खंडपीठ में दी गई है चुनौती
- स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोक की भी है गुहार
- इस पर आज सुबह होगी मामले पर सुनवाई
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
- आरोपी संजय जैन की जमानत पर फैसला आज!
- जमानत की सुनवाई के दौरान SOG ने किया प्रार्थना पत्र पेश
- विशेष लोक अभियोजक संत कुमार जैन ने पेश किया प्रार्थना पत्र
- कहा- "मामला SOG से ACB को ट्रांसफर किया जा चुका है
- "ऐसे में इस कोर्ट को नहीं जमानत पर सुनवाई का क्षेत्राधिकार"
- बहस सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित
स्वर्णनगरी में सरकार का 7वां दिन
- आज मुख्यमंत्री का दोपहर बाद जैसलमेर आने का है कार्यक्रम
- देर शाम सूर्यगढ़ होटल में विधायक दल की लेंगे बैठक
- विधानसभा सत्र को लेकर हो सकती है अहम चर्चा
राजस्थान में सियासी उठाटक जारी है. ऐसे में सीएम के जैसलमेर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार सीएम पंचायती राज विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक भी ले सकते हैं. पायलट के बर्खास्त करने के बाद पहली बार पंचायती राज विभाग की समीक्षा होगी. वहीं जयपुर से काम निबटाने के बाद शाम को सीएम जैसलमेर जा सकते है. बता दें कि जैसलमेर को होटल सूर्यगढ़ में वे विधायक दल की बैठक लेंगे. विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं.