दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिड्डियों ने चट कर डाले बैंक लॉकर में रखे 2.20 लाख रूपये - वडोदरा के बैंक आफ बड़ौदा के लॉकर में रखे

वडोदरा के बैंक आफ बड़ौदा के लॉकर में रखे 2.20 लाख रूपये टिड्डियों ने चट कर डाले. पैसा रखने वाली महिला ने बैंक से मुआवजा मांगा है.

locker
locker

By

Published : Jan 22, 2021, 10:34 PM IST

वडोदरा : वडोदरा के बैंक आफ बड़ौदा के लॉकर में रखे 2.20 लाख रूपये टिड्डियों ने चट कर डाले. पैसा रखने वाली महिला ने बैंक से मुआवजा मांगा है. उनका कहना है कि लोग अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर खोलते हैं. लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण कभी-कभी खाताधारकों को नुकसान होता है.

locker
locker

यह भी पढ़ें-अग्निकांड का कोविड-19 के टीकों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा : सीरम

वडोदरा में हुई इस अनोखी घटना में रेहाना कुतुबुद्दीन देशवाला ने वड़ोदरा में प्रतापनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने बैंक लॉकर में 2.20 लाख रुपये रखे थे. हालांकि लॉकर में उसका पैसा बर्बाद हो गया और सभी नोट फटे हुए मिले. खाताधारक का आरोप है कि लॉकर में भी उसका पैसा सुरक्षित नहीं है तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने पैसे के नुकसान के लिए बैंक से मुआवजा मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details