मुंबई : कोरोना के चलते पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा की. कोरोना के कारण कर्फ्यू लगाने वाला महाराष्ट्र देश का दूसरा राज्य है. इससे पहले पंजाब सरकार ने भी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. वहीं केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
कोरोना : पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू, सभी 36 जिलों की सीमाएं भी सील - curfew to prevent corona
17:09 March 23
कोरोना के कारण पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू, सीएम ठाकरे ने किया एलान
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले राज्य की सीमाओं को सील किया गया था और आज जिलों की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया गया है. वायरस को अप्रभावित जिलों में फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. केवल पुजारी और मौलवी ही अंदर होंगे और प्रार्थना करेंगे.
बता दें, राज्य में 23 मार्च की शाम 8.30 बजे तक 97 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो भारतीय और एक विदेशी नागरिक शामिल है.