देहरादून :कोरोना महामारी से निबटने के लिए शासन प्रशासन लगातार काम कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इस मुहिम में अड़चन डालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हल्द्वानी के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल बनफूलपुरा में मेडिकल टीम कोरोना संदिग्धों की जांच करने पहुंची. जिसके बाद मेडिकल टीम ने एक मौलाना और पार्षद को क्वारंटाइन करने की बात कही. इसके बाद वहां जमकर बवाल हो गया और सैकड़ों लोग रोड पर पहुंच गए. प्रशासन की कोशिश का विरोध करने के लिए जुटी भीड़ के मामले पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए आठ अप्रैल को पूरी तरह से सील किया गया था. ताकि वहां के लोगों को मेडिकल परीक्षण किया जा सके, लेकिन रविवार को मेडिकल टीम ने जांच के दौरान एक मौलाना और पार्षद को क्वारंटाइन करने की बात कही. जिसके बाद कुछ लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया और सड़कों पर आकर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों में जमकर झड़प हुई. कई घंटे हुए बवाल के बाद मामला शांत हुआ.