सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी अक्षय की सुधारात्मक याचिका भी खारिज की - सुधारात्मक याचिका खारिज
13:53 January 30
सुधारात्मक याचिका खारिज
नई दिल्ली : फांसी से बचने के लिए निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के गुनहगार हर दिन नई चालें चल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में एक अन्य दोषी अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
अक्षय कुमार की सुधारात्मक याचिका पर जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच में सुनवाई की गई.
निर्भया केस से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में चार दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की है.