नई दिल्ली : केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज से 'कल्चर पोर्टल' की शुरुआत कर दी है. IIT मुंबई द्वारा विकसित किये गये इस पोर्टल पर देश भर के सभी प्राचीन तीर्थ स्थल,धार्मिक स्थल,पर्यटक स्थल इत्यादि की विस्तृत जानकारी होगी.
इसके साथ ही इतिहास और उससे जुड़े सांस्कृतिक तथ्यों का भी पूरा विवरण होगा . आज केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा की ये एक शुरुआत हुई है जिसमें लगातार सुधार की गुंजाइश भी होगी और इसलिए सभी के सुझाव इसके लिये आमंत्रित हैं .
केंद्रीय मंत्री ने कहा की इस पोर्टल से न केवल देश के पर्यटक और श्रद्धालु बल्की विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी पूरी जानकारी मिल सकेगी और वो भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.