बेंगलुरु : तुमकुर में क्रूजर के पलटने से तीन मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं.
कर्नाटक : तुमकुर में क्रूजर पलटने से तीन की मौत, चार घायल - Cruser over turned
कर्नाटक के तुमकुर में क्रूजर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पढे़ं पूरी खबर...
क्रूजर पलटने से तीन की मौत, चार घायल
दुर्घटना में मरने वालों की पहचान महामुनि, रायचूर तालुक के सिरवारा गांव बाशा और मराटा गांव के यलम्मा के तौर पर हुई है.
बता दें कि जिला सरकारी अस्पताल तुमकुर में हुसैन, रुक्साना, खजासब, हनुमेश को भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग कुली के काम के लिए रायचूर से चूड़ी जा रहे थे.