हैदराबाद : आम आदमी हमेशा पेट्रोल और डीजल के दामों से प्रभावित होता है. तेलों की दैनिक मूल्य संशोधन प्रणाली के तहत तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) इनकी कीमतों में कमी और वृद्धि करती हैं. 2018 में कच्चे तेल की कीमत 81.03 डॉलर प्रति बैरल थी. उस समय भारत में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल की कीमत लगभग 75 रुपये प्रति लीटर थी.
भले ही वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत गिरकर 40 डॉलर प्रति बैरल हो गई, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब भी आसमान छू रही हैं.
जाहिर है कि राज्य स्वामित्व वाली तेल कंपनिया लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई कर रही हैं. कोरोना महामारी के दौरान कच्चे तेल की मांग में कमी आई है. इसके अलावा मार्च में रूस ने तेल के उत्पादन में कमी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रूस और और सऊदी अरब में तेल की कीमतों को लेकर युद्ध छिड़ गया. नतीजा यह हुआ कि कच्चे तेल की कीमत 15.98 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जो दशकों में सबसे कम है.
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद राज्य की तेल विपणन कंपनियों ने सात जून से घरेलू पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क बढ़ा दिया है. कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और झारखंड जैसे राज्यों में वैट बढ़ाने से तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कोरोना महामारी में वैसे ही व्यवसाय और आजीविका चलाने में संघर्ष करना पड़ रहा है, उसपर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हानिकारक साबित हो रही हैं.
पढ़ें :विशेष : कोरोना के चलते कॉर्पोरेट आय सहित जीडीपी में आ सकती है गिरावट
बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन तीन महीने में यह कीमत लगभग आधी हो गई. हालांकि, इस वैश्विक विकास का भारत के लोग लाभ नहीं उठा सके. इसके लिए टैक्स को धन्यवाद.