दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SOP रिव्यू के बाद गांधी परिवार की सुरक्षा और कड़ी - केद्रीय रिजर्व पुलिस बल

पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित आवास की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा की है. इसके तहत अब गांधी परिवार और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

etv bharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 5, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित आवास की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का रिव्यू किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब से प्रियंका गांधी के घर में बिना पुष्टि के दूसरे रिश्तेदार की गाड़ियां नहीं जा सकेंगी.

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ ने सुरक्षा उल्लंघन के इस मामले को गंभीरता से लिया है और वाड्रा के साथ ही भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के लिए भी एसओपी का रिव्यू किया है.

सूत्रों के अनुसार, अब से किसी भी वाहन को बिना सत्यापन के इन वीआईपी के निवास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीआरपीएफ ने नए एसओपी के आधार पर ये सुरक्षा उपाय किए हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कुछ लोग अनुमति लिए बिना एक गाड़ी से प्रियंका के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details