श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) जवानों ने एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दी जब उसने अपने वाहन से एक सुरक्षा जांच चौकी को पार करने की कोशिश की. घटना में गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी ने बडगाम जिले के मागम पुलिस थाने के तहत आने वाले कवूसा में एक वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन के चालक ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की.