दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीआरपीएफ जवान की मौत - कोरोना वायरस संक्रमण

देश में कोरोना वायरस के कारण सैन्य बल के पहले जवान की मृत्यु हुई है. सीआरपीएफ के 55 वर्षीय कर्मी की कोविड-19 संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. वह दिल्ली स्थित बल की 31वीं बटालियन में तैनात था. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 29, 2020, 12:26 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान इकराम हुसैन की कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीआरपीएफ जवान की मृत्यु पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने ट्वीट मेंं लिखा कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुखी हूं. वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े.

शाह ने आगे लिखा, देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है. परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था. देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है.

मृतक सीआरपीएफ में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसआई असम के बारपेटा जिले का निवासी था और पहले से मधुमेह तथा उच्च रक्त चाप से ग्रसित था.

बटालियन के कम से कम 31 अन्य कर्मियों को भी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. ऐसी आशंका है कि संक्रमण के शिकार हुए सहकर्मी के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ होगा.

आपको बता दें कि सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कुछ कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details