दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस अभिनेत्री के पक्ष में डाला वोट, किया सार्वजनिक ऐलान, EC ने की कार्रवाई - कर्नाटक

अभिनेत्री सुमालथा को अपना समर्थन देने वाले सीआरपीएफ जवान के वोट को चुनाव आयोग ने अवैध करार दिया है. जानें कारण

सुमालथा

By

Published : May 10, 2019, 4:21 PM IST

बेंगलुरु : चुनाव आयोग ने कर्नाटक में वोट डालने वाले एक सीआरपीएफ जवान के वोट को खारिज कर दिया है. उन्होंने अभिनेत्री सुमालथा को अपना वोट दिया था.

दरअसल सीारपीएफ जवान राजनायक ने मांड्या सीट के लिए सुमालथा को पोस्टल वोट देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया. तो वही सुमालथा ने भी उन्हें ट्वीटर पर इस के लिए धन्यवाद कहा.

सेल्फी लेने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई.

चुनाव आयोग ने इसे मतदान कोड का उल्लंघन मानते हुए राजनायक के वोट को खारिज कर दिया है.

पढ़ेंः मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं, वरना RSS उन्हें पीएम नहीं बनाताः मायावती

10 अप्रैल को वोट डालने के बाद अपने चुने हुए उम्मीदवार को उजागर करने के आरोप में राजनायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उनके वोट को अवैध करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details