दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : श्रीनगर मुठभेड़ में साहिबगंज का जवान हुआ शहीद - सीआरपीएफ जवान कुलदीप

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मालबाग इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए.

Srinagar encounter
साहिबगंज का जवान हुआ शहीद

By

Published : Jul 3, 2020, 10:55 AM IST

रांची : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मालबाग इलाका में आतंकवादियों से मुठभेड़ में झारखंड के सहिबगंज जिले में रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए थे.

सीआरपीएफ के कमांडेंट ने शहीद के पिता घनश्याम उरांव को इसकी जानकारी दी और कहा कि 'आपका बेटा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुआ.'

झारखंड का जवान शहीद

शहीद जवान के पिता ने बताया कि कुलदीप उरांव उनका छोटा बेटा था. उन्होंने कहा कि 'खुशी है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ.' कुलदीप की साल 2009 में शादी हुई थी. कुलदीप के दो बच्चे हैं. शहीद की पत्नी वंदना उरांव पश्चिम बंगाल पुलिस में हैं.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

कुलदीप के पिता भी सीआरपीएफ जवान थे. वह 2007 में रिटायर हुए थे. फिलहाल वह वार्ड पार्षद हैं. इसके साथ ही आदिवासी कल्याण के नाम से एक संस्थान को भी चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details