दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. सीआरपीएफ कामता प्रसाद की मौत गोली लगने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Nov 7, 2019, 10:40 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के तोंगुड़ा-पामेड़ इलाके में तड़के चार बजे हुई.

उन्होंने बताया कि शहीद जवान कामता प्रसाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 151वीं बटालियन से था. जब कमांडो यूनिट ‘कोबरा’ और राज्य पुलिस जंगलों में अभियान चला रही थी, उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कामता प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बाद में, अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में सीरियल किलर गिरफ्तार, प्रसादम में जहर मिलाकर 10 लोगों की हत्या की

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कुछ माओवादियों के मारे जाने का भी संदेह है. साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल तलाश अभियान चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details