नई दिल्ली/गुमला: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान बड़ी संख्या में चुनाव प्रक्रिया में तैनात किए गए हैं. ऑन ड्यूटी जवान अपने फर्ज निभाने के साथ इंसानियत की भी मिसाल पेश कर रहे हैं.
दरअसल, CRPF जवान अनिल शर्मा C/226 बटालियन के साथ झारखंड के गुमला में चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान बूथ संख्या 179 पर चुनाव अधिकारी लियोनार्ड लकड़ा की तबियत खराब हो गई.
जानकारी के मुताबिक लकड़ा अचानक बेहोश हो गए, और उनकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. प्राथमिक उपचार के बाद CRPF जवान अनिल शर्मा ने लकड़ा को अपने कंधों पर उठाकर इलाज कराने ले गए.
बताया जाता है कि अनिल शर्मा चुनाव अधिकारी लियोनार्ड लकड़ा को लेकर करीब तीन किलोमीटर तक दौड़ते रहे. उन्होंने लकड़ा को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया.
CRPF जवान अनिल शर्मा लियोनार्ड लकड़ा को पीठ पर लेकर अस्पताल की ओर जाते हुए. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने अनिल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वे सही समय पर लकड़ा को लेकर अस्पताल पहुंच गए. थोड़ी देर और होने पर लकड़ा की जान पर बन सकती थी.
सीआरपीएफ जवानों ने झारखंड के गुमला स्थित पोलिंग बूथों पर अलग ही मिसाल पेश की. वहां वे दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचा कर उनको मताधिकार का प्रयोग करने में मदद कर रहे थे.