दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन को छह महीने का सेवा विस्तार - आईपीएस

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक जुल्फिकार हसन के कार्यकाल को फिर छह महीने का विस्तार दे दिया गया है. वह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

जुल्फिकार हसन

By

Published : Apr 29, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (अभियान) जुल्फिकार हसन के कार्यकाल को फिर छह महीने का विस्तार दे दिया गया है. इसके साथ ही अब वह सितम्बर तक इस पद पर बने रहेंगे.

सरकारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई.

हसन पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

पढ़ेंः मतदान के दौरान CRPF जवान ने निभाया फर्ज, बना इंसानियत की मिसाल

मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (एसीसी) की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि हसन के कार्यकाल को 'जनहित में आईपीएस कार्यकाल नीति में ढील' के तहत इस वर्ष 11 मार्च के बाद छह महीने का विस्तार दिया जाता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एसीसी के प्रमुख हैं.

हसन को अक्टूबर 2016 में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था.

(भाषा इनपुट)

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details