नई दिल्ली : देश के बाकी हिस्सों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस को उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान 1600 से अधिक स्थानों पर वॉलीबॉल मैचों की एक श्रृंखला आयोजित की गई.
राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जयंती का प्रतीक है, जिनका जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था. इस अवसर पर, डॉ ए पी माहेश्वरी, महानिदेशक सीआरपीएफ ने गुरुग्राम के कादरपुर में सीआरपीएफ अकादमी का दौरा किया और वहां खेले जा रहे 3-ए साइड वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन किया.
दो बार के ओलंपियन और भारतीय खेल नायक सुशील कुमार को इस अवसर पर अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया. समारोह में सीआरपीएफ कर्मियों के बीच एक मैच भी खेला गया.
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ फिट इंडिया और खेलो इंडिया आंदोलन जैसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है.
मैचों पर टिप्पणी करते हुए महानिदेशक ने कहा कि यह टीमवर्क की ही भावना है, जो खेल में जीत की ओर ले जाती है. साथ ही सुरक्षाबलों को परिचालन सफलता की ओर भी ले जाती है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल है, जो अपने कर्मियों की शारीरिक फिटनेस को अत्यधिक महत्व देता है. जिससे परिचालन दक्षता, उत्पादकता और समग्र कल्याण में बदलाव आता है.