करनाल : हरियाणा के करनाल में गाय ने एक दिन में रिकॉर्ड 76.61 किलोग्राम दूध का उत्पादन किया है. इसके लिए करनाल राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान द्वारा गांव गालिब खेड़ी के रहने वाले बलदेव सिंह को सम्मानित किया गया है. गाय मालिक किसान का दावा है कि ये एक होल्सटीन फ्रेशियन क्रॉसब्रीड गाय का अब तक का रिकॉर्ड दूध उत्पादन है.
रिकॉर्ड दूध उत्पादन के लिए किसान को किया सम्मानित
एनडीआरआई करनाल ने गालिब खेड़ी गांव के बलदेव सिंह को सम्मानित करने के लिए एक छोटे से समारोह का आयोजन किया, जिसकी क्रॉसब्रीड गाय ने 24 घंटे में रिकॉर्ड 76.61 किलोग्राम दूध का उत्पादन किया. इस गाय के दूध उत्पादन का मूल्यांकन एनडीआरआई की एक मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया था. इस उपलब्धि के लिए एनडीआरआई के निदेशक डॉ. एमएस चौहान ने बलदेव सिंह और उनके भाई अमनदीप सिंह को सम्मनित किया.
बलदेव सिंह और उनके भाई अमनदीप सिंह ने वर्ष 2010 और 2011 में करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान से ही डेयरी पशुओं के प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया था. यहां से उन्होंने वैज्ञानिक प्रजनन और पशुओं के प्रबंधन के बारे में सीखा थी. एनडीआरआई के इस प्रशिक्षण और निरंतर तकनीकी ज्ञान ने उन्हें छोटे डेयरी फार्म के साथ डेयरी बनाने के लिए प्रेरित किया. अब बलदेव सिंह के पास एचएफ और जर्सी नस्ल की 100 गायें हैं.