दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता कर्फ्यू के दौरान घर में रहे सात करोड़ व्यापारी : कैट - व्यापारी संगठन

कोरोना वायरस से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक देशभर में स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लागू किया गया. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बताया कि इस दौरान देशभर में सात करोड़ व्यापारी अपने घरों में रहे.

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 23, 2020, 10:28 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लगे जनता कर्फ्यू के दौरान देशभर में सात करोड़ व्यापारी और उनके प्रतिष्ठानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारी अपने घरों में रहे. यह आकलन व्यापारियों के संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का है.

व्यापारी संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर कैट ने भी प्रधानमंत्री से देशभर में लॉकडाउन करने का आग्रह किया था, जिससे समुदायिक स्तर पर इसके प्रसार को रोकने में मदद मिल सके.

कैट ने कहा कि करीब 60,000 कमर्शियल मार्केट और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन के करीब सात करोड़ व्यापारी और उनके करीब 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का अनुपालन किया.

देश की राजधानी स्थित लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, खान मार्केट, चांदनी चैक, कनॉट प्लेस व अन्य बाजारों में दुकानें बंद रहीं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 400 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, कई राज्यों में लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details