नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लगे जनता कर्फ्यू के दौरान देशभर में सात करोड़ व्यापारी और उनके प्रतिष्ठानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारी अपने घरों में रहे. यह आकलन व्यापारियों के संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का है.
व्यापारी संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर कैट ने भी प्रधानमंत्री से देशभर में लॉकडाउन करने का आग्रह किया था, जिससे समुदायिक स्तर पर इसके प्रसार को रोकने में मदद मिल सके.