दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के मंदिर में घुसा मगरमच्छ, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण, देखें वीडियो - crocodile-in-temple-of-gujarat

खोदियार माता के मंदिर में पूजा के दौरान अचानक मगरमच्छ घुस गया. जब वन विभाग की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मगरमच्छ के मंदिर में प्रवेश को शुभ बताया. जानें क्या है पूरा मामला....

गुजरात में मंदिर में मगरमच्छ घुसा

By

Published : Jun 23, 2019, 11:25 PM IST

अहमदाबाद/वडोदराः गुजरात के महिसागर जिले में खोदियार माता के एक मंदिर में घुस आये मगरमच्छ को वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को सुरक्षित निकाल लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

बता दें खोदियार माता पटेल समुदाय की अधिष्ठात्री देवी हैं. उन्हें धार्मिक साहित्य में प्राय: मगरमच्छ पर सवार बताया जाता है.

इस कारण मंदिर में मगरमच्छ के आने को शुभ बताते हुए ग्रामीण पूजा-पाठ में जुट गये. इससे वन विभाग के अभियान में करीब दो घंटे का विलंब हुआ.

गुजरात के महिसागर जिले में मगरमच्छ घुसा, देखें वीडियो

लुनवाडा वन विभाग के प्रभारी आर.वी.पटेल ने कहा कि लुनवाडा तहसील के पल्ला गांव के जमा हुए लोग मंदिर में देवी की मूर्ति के पास बैठे मगरमच्छ की पूजा करने लगे तथा आरती उतारने लगे.

महिसागर के उप वन संरक्षक आर.एम.परमार ने कहा कि मंदिर में जमा हुए लोगों ने अभियान में करीब दो घंटे की देरी की.

पढ़ेंः गुुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की याचिका पर SC ने दिया चुनाव आयोग को नोटिस

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जलाशयों में काफी संख्या में मगरमच्छ उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि कई बार भोजन की तलाश में ये चार-पांच किलोमीटर दूर निकल जाते हैं.

परमार ने कहा, 'यह मगरमच्छ करीब चार साल का था. यह संभवत: आराम करने के लिये मंदिर आ गया था. हम हर साल करीब 30-35 मगरमच्छों को बचाते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details