पटना: यूं तो इंसानों के रेस्क्यू और क्रिटिकल ऑपरेशन की बात आपने सुनी ही होगी लेकिन कभी सांपों के रेस्क्यू और उसके ऑपरेशन की खबर नहीं देखी होगी. राजधानी पटना में कुछ ऐसा ही अनूठा ऑपरेशन कर गंभीर रूप से जख्मी सांप को बचाया गया है. इस पूरे ऑपरेशन का लाइव वीडियो सिर्फ ईटीवी भारत के पास है, जिसमें सांप के मुंह में ऑक्सीजन नली डाल उसका सफल ऑपरेशन किया गया.
राजधानी स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज में गंभीर रूप से घायल एक सांप की क्रिटिकल सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद सांप की जान बचाई जा सकी है. बता दें कि सांप के पूंछ में गंभीर घाव थे. पुनाइचोक में जख्मी सांप घंटों से तड़प रहा था. इसके बाद जानवरों का रेस्क्यू करने वाले एनजीओ उत्प्रेरक फाउंडेशन के सदस्य असीम राज इसे एयरपोर्ट स्थित हॉस्पिटल लेकर आए.
शुरू हुआ ऑपरेशन
कहते हैं किसी की जान बचाना बहुत ही पुण्य का काम होता है. धरती पर भगवान स्वरूप डॉक्टरों ने एक्स-रे कर घाव के साथ-साथ सांप की हड्डियों को पहुंची क्षति के बारे में जाना. इसके बाद पता चला कि उसके शरीर में जो जख्म हैं, वो इंटेस्टाइन के ठीक बगल में हैं. सांप की पूंछ का दो प्रतिशत हिस्सा ही उसके शरीर से जुड़ा था. डॉक्टरों ने तुरंत सांप का ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी.