लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.
फिलहाल पुलिस अब विकास दुबे की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. विकास दुबे की माता सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे की उनके भाई से बिल्कुल नहीं बनती थी, जिसके कारण दोनों लोग अलग-अलग रहते थे. हत्याकांड के बारे में पूछने पर बताया कि टीवी के माध्यम से उनको सूचना मिली थी. विकास दुबे ने जो यह कांड किया है उसके लिए यदि पुलिस उनका एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा.
विकास दुबे की माता ने बताया जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी भी मां-बहन और बेटी होंगी, जो उनको याद करके दुखी हो रही होंगी. ऐसे गलत काम करने वाले उनके बेटे को कानून जो भी सजा देगा उसमें उनको और उनके परिवार को कोई भी आपत्ति या दुख नहीं होगा.