मुंबई : कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की अवधि के दौरान मुंबई शहर में बड़े अपराधों में काफी गिरावट देखी गई है. डेटा के मुताबिक अप्रैल में दर्ज मामलों की तुलना में मई में गंभीर अपराधों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.
अप्रैल में हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, फिरौती, चोरी, वाहन चोरी, बलात्कार, छेड़छाड़ और दंगों जैसे प्रमुख अपराधों की संख्या 5,703 थी. मई में इन्हीं अपराधों की संख्या घटकर 2,532 हो गई. मई के महीने में मुंबई के 94 पुलिस थानों में हत्या के केवल 10 मामले दर्ज किए गए जबकि हत्या के प्रयास के 19 मामले सामने आए.
मुंबई में चेन स्नेचिंग के 12 मामले और कुछ मामले डकैती के दर्ज हुए. फिरौती के 4 मामले, चोरी के 49 मामले, 51 चोरी के, वाहन चोरी के 158, 24 दंगे के, 19 बलात्कार के, 56 छेड़छाड़ के, फिजिकल ऑफेंस के 252 और 1,877 अन्य अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस ने पिछले महीने 2532 अपराधों में से 1828 मामलों में जांच पूरी कर ली है और 1828 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.