नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मंगलवार को क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल करेगी. क्राइम ब्रांच उसके भाई समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.
करीब 1000 पन्नों की है चार्जशीट
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. चार्टशीट में ताहिर हुसैन, उसके भाई और उसके समर्थकों पर दंगों की साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत हैं. चांद बाग में ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने उसके घर की छत से हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामानों को भी बरामद किया था, जिसका जिक्र चार्जशीट में भी किया गया है.