दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहित शेखर मर्डर केस: पुलिस ने की पत्नी से पूछताछ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि रोहित शेखर तिवारी की मौत गला दबाने और मुंह एवं नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

रोहित शेखर तिवारी ( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 20, 2019, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी से पूछताछ की.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां एम्स में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्या का एक मामला दर्ज किया और यह मामला जांच के लिए अपराध शाखा के पास भेज दिया.

हत्या का शक होने के बाद पुलिस ने घर के 5 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखे. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने वाला घर का ही कोई व्यक्ति है.

पढ़ें - भारत की मदद से पुनर्निर्मित बौद्ध मठ का नेपाल में हुआ उद्घाटन

आपको बता दें कि रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी ने बेटे की मौत को सामान्य बताते हुए कहा था कि उनका बेटा तनाव में रहता था और वह ही उसे खा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details