भोपाल :राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक क्लीनिक की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. इस मामले में चार महिलाओं समेत करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि गुप्त रोग की दवाइयों और क्लीनिक की आड़ में राजधानी भोपाल के बरखेड़ी में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर यहां पर रेड की और यहां से चार महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. जो महिला रैकेट चला रही थी, उसके पास भी बीएचएमएस की डिग्री थी.
हालांकि क्लीनिक चलाने का किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन उसके पास नहीं था. साफ है कि महिला डॉक्टर यहां पर फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित कर रही थी और उसी की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.