दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश - राजधानी के बरखेड़ी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्लीनिक की आड़ में वर्षों से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने क्राइम ब्रांच को मामला सुपुर्द किया, जिसके बाद महिलाओं समेत करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

crime-branch-police-expose
क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

By

Published : Mar 4, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 11:36 PM IST

भोपाल :राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक क्लीनिक की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. इस मामले में चार महिलाओं समेत करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि गुप्त रोग की दवाइयों और क्लीनिक की आड़ में राजधानी भोपाल के बरखेड़ी में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर यहां पर रेड की और यहां से चार महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. जो महिला रैकेट चला रही थी, उसके पास भी बीएचएमएस की डिग्री थी.

क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया पर्दाफाश

हालांकि क्लीनिक चलाने का किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन उसके पास नहीं था. साफ है कि महिला डॉक्टर यहां पर फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित कर रही थी और उसी की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.

पढे़ं : दिल्ली :हैदरपुर स्पेशल स्टाफ ऑफिस के पास मिला हैंड ग्रेनेड, जांच जारी

बताया जा रहा है कि यह क्लीनिक राजधानी के बरखेड़ी में लगभग 20 साल से चल रहा है और यहां गोरखधंधा भी लगातार जारी है. यह पूरा मामला पुलिस हेड क्वार्टर डीजीपी के पास पहुंचा था और उन्होंने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने का निर्देश क्राइम पुलिस को दिया था.

इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं इनके पास से विदेशी मशीनें भी पुलिस ने बरामद की हैं. इस मामले में एक बिल्डर को भी गिरफ्तार किया.

Last Updated : Mar 4, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details