नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आज क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
सुनियोजित थी हत्याक्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि अंकित शर्मा उस इलाके के एक जाना पहचाना चेहरा थे. इसलिए वह आसानी से भीड़ का शिकार हो गए. उनकी हत्या एक सुनियोजित साजिश थी और ताहिर हुसैन के नेतृत्व में 10 लोगों की भीड़ द्वारा उनकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. हत्या कर उनकी लाश को नाले में फेंकने के दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था, जिससे क्राइम ब्रांच को इस पूरे मामले को सुलझाने में मदद मिली.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश 26 फरवरी को चांद बाग नाले से बरामद की गई थी. इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी. पोस्टमार्टम के दौरान अंकित शर्मा के शरीर पर 51 जगह चाकुओं के गहरे निशान मिले थे.