दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, 2019 में अपराध के कितने मामलों में हुई सजा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में आईपीसी अपराधों में कुल 31,12,639 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एसएलएल अपराधों में कुल 21,00,765 लोग गिरफ्तार किए गए.

By

Published : Oct 4, 2020, 11:05 PM IST

ncrb-report
एनसीआरबी रिपोर्ट

हैदराबाद : साल 2019 में देश में कुल 52,13,404 व्यक्तियों को आईपीसी और एसएलएल (स्पेशल एंड लोकल लॉ) के तहत गिरफ्तार किया गया.

आईपीसी अपराधों के 32,25,701 मामलों के तहत कुल 31,12,639 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुल 35,56,801 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर हुआ. इनमें से 8,37,075 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया, 10,26,906 व्यक्तियों को बरी किया गया और 1,22,033 व्यक्तियों को मुक्त (डिस्चार्ज) किया गया.

एसएलएल अपराधों के 19,30,471 मामलों में कुल 21,00,765 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुल 23,17,761 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दिया गया. इनमें से 13,78,322 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया, 3,00,231 व्यक्तियों को बरी किया गया और 46,983 व्यक्तियों को मुक्त (डिस्चार्ज) किया गया.

अपराध के प्रकार और मामले
अपराध के प्रकार और मामले
कुल ट्रायल मामले
पिछले वर्ष से लंबित ट्रायल मामले
ट्रायल पूरा होने वाले मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details