श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य के विभिन्न स्थानों पर खेल के मैदानों का निर्माण कर रही है. इस क्रम में जम्मू में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है. मौलाना आजाद स्टेडियम पांच वर्षों के बाद बनकर तैयार हुआ है.
लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस स्टेडियम में इस वर्ष आईपीएल का पहला मैच खेले जाने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण पिछले लगभग तीन माह से सभी खेल गतिविधियां बंद हैं. इस कारण जम्मू-कश्मीर में दर्शकों को स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का ख्वाब फिलहाल पूरा नहीं हो पाया.
प्रदेश में इस स्टेडियम के निर्माण के बाद क्रिकेट के दर्शकों में खुशी का माहौल है. हालांकि स्थानीय युवा स्टेडियम में खेलने के लिए इजाजत मांग रहे हैं.
एक स्थानीय युवक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि स्टेडियम के निर्माण से जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से स्टेडियम में खेलने की इजाजत मांगी, ताकि यहां क्रिकेट खेलने वाले युवाओं को लाभ मिल सके.