दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेट कूटनीति के रास्ते मालदीव के दिलों तक - आईपीएल

इस वर्ष मार्च में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान माले ने आश्चर्यजनक रुप से भारत सरकार से अनुरोध कर एटोल द्वीप में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता की मांग की थी. अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान 8 जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को विश्व कप इंग्लैंड गयी हुई भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला उपहार दिया था. माना जाता है कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह खुद एक शौकीन क्रिकेट फैन हैं. इस फैसले से वह काफी प्रेरित हैं. भारत-मालदीव संबंधों पर क्रिकेट कूटनीति का असर पढ़िए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को बल्ला भेंट किया था

By

Published : Nov 21, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली और माले (मालदीव की राजधानी) अपनी कूटनीतिक रिश्ते को नई इबारत अब खेल के मैदान यानी क्रिकेटिंग पिच से लिखेंगे. दरअसल अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप द्वीपों के राष्ट्र मालदीव में क्रिकेट का वातावरण विकसित करने के लिए भारत जल्द ही मालदीव की राष्ट्रीय टीम को चेन्नई में कोचिंग देगा.

माले में भारतीय दूतावास ने एक औपचारिक विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की कि 'मालदीव के पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम अगले महीने चेन्नई में एक महीने के लिए गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंटेसीव ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए यात्रा करेंगे.'

बता दें कि मालदीव के कोचों के लिए एक सप्ताह तक स्तर -2 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पिछले सप्ताह 14 नवंबर को संपन्न हुआ है. पिछले सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद, शविर तारापोर के नेतृत्व में दो बीसीसीआई अंपायर कोच का लेवल -2 अम्पायरिंग कोर्स 19 से 26 नवंबर संचालन करेंगे. बता दें, तारापोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के पैनल में शामिल हैं. अपने प्रवास के दौरान वह कुछ 23 स्थानीय मालदीव के अंपायरों को प्रशिक्षित करेंगे.

इस वर्ष मार्च में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान माले ने आश्चर्यजनक रुप से भारत सरकार से अनुरोध कर एटोल द्वीप में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता की मांग की थी.

नरेंद्र मोदी की दोबारा शानदार चुनावी जीत के बाद इस साल जून में मालदीव की यात्रा के दौरान नई दिल्ली उस अनुरोध के लिए सहमत हो गई, जोकि रणनीतिक महत्व वाले द्वीपसमूह के लोगों से जुड़ने के मार्ग को प्रशस्त करेगा.

अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान 8 जून को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह को विश्व कप इंग्लैंड गयी हुई भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित एक बल्ला उपहार दिया था.

माना जाता है कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह खुद एक शौकीन क्रिकेट फैन हैं. इस फैसले से वह काफी प्रेरित हैं.

इसे भी पढ़ें- देश में लगभग 30 साल के बाद बनेगी नई वन नीति

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट को पोषित करने में भारत की सकारात्मक भूमिका है. बीसीसीआई और अफगानिस्तान के बीच एक समझौते के बाद 2015 में क्रिकेट बोर्ड ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को दिल्ली से सटे नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की अनुमति दी गई. आज अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी भारत के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्षेत्र आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में इनका नाम सितारों की गिनती में आता हैं.

यह भारत ही था जिसने अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने की अर्हता दिलवाने में भरपूर मदद की.

क्रिकेट के माध्यम से कूटनीति को आगे बढ़ाते हुए भारत मालदीव में उत्तर माले के दक्षिण में द्वीप हुलहुमले में पहला क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए ऋण की सीमा को बढ़ा दिया है और जो युवा मालदीवियन क्रिकेटर बनना चाहता साथ में राष्ट्रीय टीमों को भी प्रशिक्षित करेगा ताकि अपनी पड़ोस नीति को बढ़ावा दिया जाए.

आईसीसी ने इस साल शुरुआत में ही मालदीव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद उसने जनवरी में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला.

(स्मिता शर्मा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details