दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश में गधे ने गाय को काटा, देखें पूरा वीडियो - गाय पर गधे का हमला

मध्यप्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक गधा, गाय को काटते नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

crazy donkey bites a cow
गाय पर गधे का हमला

By

Published : Sep 21, 2020, 2:18 PM IST

शहडोल : गधे का नाम सुनते ही किसी को डर नहीं लगता, वजह है बहुत ही शांत प्रजाति का जानवर होता है, लेकिन जब हम यह कहें कि, क्या आपने काटने वाला गधा देखा है, तो जरूर आप चिंता में पड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गधा शहोडल जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी में एक गाय को काटते नजर आ रहा है. जिसे देख उस समय लोगों में इस गधे को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ था.

सब्जी मंडी में गाय पर गधे का हमला

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक गाय को गधा काटते हुए नजर आ रहा है, जिसे कुछ लोग छुड़ाने के लिए उसके पीछे लगे हुए है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि, एक गधा सब्जी मंडी में अपने रास्ते जा रहा है और गाय अपने रास्ते, लेकिन अचानक ही गाय के पिछले पैर को गधा अपने मुंह से दबा लेता है और काटने लगता है. गाय लगातार उस गधे से अपना पैर छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन गधा गाय को काटता रहता है. जिसे देख वहां के कुछ लोग छुड़ाने का प्रयास भी करते हैं, लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी गधा उस गाय को नहीं छोड़ता है. कई मिनट की मशक्कत के बाद किसी तरह गधा, गाय को छोड़ता है.

पढ़ें -आज से पर्यटक कर सकेंगे ताज का दीदार, इन नियमों का करना होगा पालन

इस पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. हलांकि इस गधे के बारे में जब पता किया गया तो, बताया गया कि यह गधा पिछले कुछ दिन से सब्जी मंडी में आतंक का मचाकर रखा हुए था, गधा लगातार लोगों को और जानवरों को नुकसान पहुंचा रहा था, जिसकी शिकायत नगरपालिका में भी कई गई. फिलहाल इस गधे के बारे में खबर आई है कि अब यह गधा मर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details