नई दिल्ली : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने देशभर में केंद्र सरकार की इमारतों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वातानुकूलन और वायु संचार को लेकर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है.
दिशानिर्देश के मुताबिक कमरे का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए जबकि आर्द्रता का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच होना चाहिए.
इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजेटिंग एंड एयर कंडीशन इंजीनियर्स (आईएसएचआरएई) के मुताबिक आद्र जलवायु में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए जबकि सूखे मौसम में आर्द्रता को दूर किया जाना चाहिए.