दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : सीपीडल्ब्यूडी ने एसी संबंधी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा - वातानुकूलन और वायु संचार को लेकर दिशानिर्देश

सीपीडब्ल्यूडी ने देशभर में सरकारी इमारतों की देखभाल करने वाले अधिकारियों को कोरोना के दौरान वातानुकूलन और वायु संचार को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 26, 2020, 11:32 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने देशभर में केंद्र सरकार की इमारतों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वातानुकूलन और वायु संचार को लेकर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है.

दिशानिर्देश के मुताबिक कमरे का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए जबकि आर्द्रता का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच होना चाहिए.

इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजेटिंग एंड एयर कंडीशन इंजीनियर्स (आईएसएचआरएई) के मुताबिक आद्र जलवायु में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए जबकि सूखे मौसम में आर्द्रता को दूर किया जाना चाहिए.

पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग!

आईएसएचआरआई के अनुसार तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. हवा की गति को बनाए रखने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि सीपीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार की प्रमुख निर्माण एजेंसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details