दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी सीपीएम

पूर्व सांसद और सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला ने बताया है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) केंद्र सरकार की गरीब विरोधी और कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Sep 27, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:23 AM IST

पूर्व सांसद और सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) केंद्र सरकार की गरीब विरोधी और कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.

पूर्व सांसद और सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का शुरुआत करेगी.

मोल्ला ने कहा कि धार्मिक कार्ड और राष्ट्रवाद का उपयोग करके, सरकार गरीब लोगों के जीवन के साथ खेल रही है.

पूर्व सांसद और सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की...

बकौल मोल्ला, 'सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियां पूरी तरह से लोग-विरोधी है. भारत 45 वर्षों में सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहा है. मोटर उद्योग से जुड़े 10 लाख से अधिक लोगों को अपनी नौकरियां जाने वाली है.'

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल सत्यपाल मलिक की भाषा 'भाजपा अध्यक्ष' की तरह: CPM नेता

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ कुछ कॉरपोरेट्स के कल्याण के लिए काम किया है. यहां तक ​​कि बीएसएनएल जैसे सरकारी संगठनों का भी बुरा हाल है. यह सरकार रोजगार पैदा नहीं कर सकती है.

मोल्ला ने अनुसार उनकी पार्टी लोगों तक पहुंचेगी और सरकार द्वारा अपनाई जा रही जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेगी.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि लोग वास्तविक स्थिति को समझेंगे.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details