दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी सीपीएम - चुनावी गठबंधन

सीपीएम ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. सीपीएम की केंद्रीय समिति की 30 और 31 अक्टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

sitaram yechuri
सीताराम येचुरी

By

Published : Oct 31, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम की केंद्रीय समिति ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ तालमेल के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडु, केरल और असम में भी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा.

सीपीएम की केंद्रीय समिति की 30 और 31 अक्टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

येचुरी ने कहा, 'केरल में हम एलडीएफ का हिस्सा रहते हुए चुनाव लड़ना जारी रखेंगे. सीपीएम तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगी. असम में हम कांग्रेस समेत सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ सहयोग करते हुए चुनाव लड़ेंगे.'

उन्होंने कहा, 'सीपीएम और वाम दल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समेत सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ चुनावी तालमेल के साथ उतरेंगे ताकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को पराजित किया जा सके.'

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बम की फैक्ट्री बना दिया : बाबुल सुप्रियो

बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम को 26 सीटें मिली थीं.

उधर, सीपीएम ने एक बयान जारी यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के संदर्भ में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details