नई दिल्ली: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दोबारा चुनाव आयोग से शिकायत की है. उनके अनुसार मिशन शक्ति को लेकर पीएम मोदी का संबोधन सही नहीं था. इसलिए इस पर व्यापक परिप्रेक्ष्य में पुनर्विचार की जरूरत है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को इस मामले पर क्लिन चिट दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि आचार संहिता के भाग सात, पैरा चार के प्रावधानों के संदर्भ में प्रधानमंत्री के संबोधन से सरकारी मीडिया का दुरुपयोग नहीं हुआ है.
इस पर येचुरी ने कहा कि यह एक संकुचित फैसला है. आयोग इस पर दोबारा विचार करे.
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आयोग की जांच सिर्फ सरकारी मीडिया के दुरुपयोग तक सीमित रही. इसमें निहित व्यापक महत्व का मुद्दा यह था कि चुनावी दौड़ में शामिल प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धि का बखान किया. इससे प्रधानमंत्री कार्यालय का चुनावी मकसद से दुरुपयोग किये जाने का गंभीर मामला उत्पन्न हुआ है.