नई दिल्ली :माकपा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोप को लेकर उन पर निशाना साधा कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक दक्षिणपंथी के खिलाफ पक्षपात करती है.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर कहा था कि फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को कथित अपशब्द कहते हैं.
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि उनकी कंपनी के ऐसे कर्मचारी अब भी फेसबुक इंडिया में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं. मंत्री ने पत्र में कहा कि मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि फेसबुक इंडिया की टीम में प्रबंध निदेशक से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तक, एक विशेष राजनीतिक विचारधारा से संबंधित लोगों का वर्चस्व है.