कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बुधवार को तय किया कि दोनों मिल कर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी के आधार पर भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे.
पिछले साल लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बंगाल में आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए दोनों पाटियों के बीच बुधवार शाम पहली बैठक हुई. बैठक एक घंटे से ज्यादा चली.