नई दिल्ली : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की दी गई है. उनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए था न कि उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. बता दें कि कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ बीके कंगो ने ईटीवी भारत से कहा कि भड़काऊ बयान देने के लिए कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए न कि उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देनी चाहिए.
डॉ. कंगो ने कहा, 'दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुरलीधरन ने हाल ही में पुलिस के सामने एक वीडियो देखा था, जिसमें पुलिस के सामने ही कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस से भी पूछा कि कपिल के खिलाफ कोई प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई.'
भाकपा नेता ने कहा, 'ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे रहना चाहिए, लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस अब ऐसे व्यक्तियों की रक्षा कर रही है'