नई दिल्ली : भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मतदान तीन चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे.
पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 28 अक्टूबर को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
चुनाव की घोषणा के साथ राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही गठबंधन और सीटों के वितरण पर अंतिम दौर की चर्चा चल रही है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बिहार में पर्याप्त जन आधार है, जिसके हर नुक्कड़ पर कैडर बेस है. पार्टी पिछले साल आम चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन इस बार सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) तीनों प्रमुख वाम दलों ने विधानसभा चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
लेकिन यह तस्वीर अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि क्या वामपंथी दल कांग्रेस और आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल होंगे या अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार, अतिम दौर की बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में स्पष्ट तस्वीर आ सकती है.