प्रयागराज: जिले में बनी अस्थायी गोशाला में गुरुवार रात में गिरी आकाशीय बिजली से 35 गायों की मौत हो गई. गायों की मौत की सूचना से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने संबंधित प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब सामने आ सकेंगे.
कैसे हुई घटना
- पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है.
- आकाशीय बिजली गिरने से विकासखंड बहादुरपुर के कांधी गांव में बनी अस्थायी गोशाला में 35 गायों की मौत हो गई.
- बारिश के चलते गोशाला में पानी भर जाने के कारण गाय बाहर नहीं निकल पाईं.
- गायों की मौत की सूचना से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम, जिलाधिकारी, एडीएम, डीएम ने पहुंचकर जायजा लिया.
- मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायों का पोस्टमार्टम किया.
- जांच रिपोर्ट में आकाशीय बिजली गिरने और भगदड़ से हार्ट अटैक के कारण हुई मौत का मामला सामने आया है.