नई दिल्ली: कोविड-19 टीके की खरीद और प्रबंधन के क्रियान्वयन के साथ-साथ नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बुधवार को बैठक करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. मंत्रालय ने एक ट्वीट किया कि, टीका प्रबंधन पर बनी समिति राज्य सरकारों और टीका निर्माताओं समेत सभी हितधारकों के साथ काम करेगी.
ये समिति टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, 'नीति आयोग के सदस्य, डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता में टीका प्रशासन पर विशेषज्ञ समिति कोविड-19 टीके की खरीद और प्रबंधन के क्रियान्वयन समेत नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए 12 अगस्त को बैठक करेगी.'