दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन पर विशेषज्ञ समिति की बैठक आज - महानिदेशक बलराम भार्गव ने

विशेषज्ञ समिति कोरोना टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को कोल्ड चेन क्रियान्वयन देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी.

RAW
वैक्सीन

By

Published : Aug 11, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:49 AM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 टीके की खरीद और प्रबंधन के क्रियान्वयन के साथ-साथ नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बुधवार को बैठक करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. मंत्रालय ने एक ट्वीट किया कि, टीका प्रबंधन पर बनी समिति राज्य सरकारों और टीका निर्माताओं समेत सभी हितधारकों के साथ काम करेगी.

ये समिति टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, 'नीति आयोग के सदस्य, डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता में टीका प्रशासन पर विशेषज्ञ समिति कोविड-19 टीके की खरीद और प्रबंधन के क्रियान्वयन समेत नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए 12 अगस्त को बैठक करेगी.'

पढ़ें: हम दबाव या जल्दबाजी में नहीं लाएंगे कोरोना वैक्सीन : भारत बायोटेक

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने पिछले मंगलवार को कहा था कि, कोविड-19 के दो संभावित टीकों के मानवीय क्लिनिकल परीक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है और परीक्षण दूसरे चरण में पहुंच चुका है. इस टीके को भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और जाइडस कैडिला लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेश में ही विकसित कर रहा है.

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 के संभावित टीके के दूसरे और तीसरे चरण का मानवीय क्लिनिकल परीक्षण करने की अनुमति दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 22,68,675 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 45,257 हो गई है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details