दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में 55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़ - COVID19

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. भारत का कोविड 19 केस पिछले 24 घंटों में 86,961 मामले सामने आए हैं. नए मामलों और 1,053 मौतों की वजह से 54 लाख का आंकड़ा पार कर गया.

india tracker
राज्यवार आंकडे़

By

Published : Sep 22, 2020, 11:28 AM IST

हैदराबाद :स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,053 मौतों सहित 75,083 मामलों में भारत में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 55, 62,664 हो चुकी हैं, जिनमें 44,97,868 ठीक हुए मामले हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,75,861 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,935 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले बीते सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 1,130 मौतों सहित 86,961 मामलों में भारत में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,487,580 हो चुकी थी. जिनमें 4,396,399 ठीक हुए मामले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details