नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 60,848 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 7,04,348 एक्टिव केस हैं. 58,390 लोगों की मौत हो गई है.
देशभर में कोरोना के 31.67 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 अगस्त की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24,04,585 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.
देश में कोविड-19 के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कुल मामले 31,67,324 हो गए हैं, 24,04,585 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 75.3 प्रतिशत हो गई है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों की मानें तो देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3.5 करोड़ से अधिक लोगों का परीक्षण किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि, आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.