नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को कहा कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं और अगर उनकी कोशिश सफल रहती है तो सबसे पहले यह टीका कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा.
यहां लालकिले के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शुरू किए गए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की सराहना की.
चौबे ने कहा, 'यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. हमारे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री ने इस मिशन की घोषणा की है. इससे हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा.'